हापुड़. जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. हादसे में एक महिला और 3 साल के बच्चे की जान चली गई. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- मौज-मौज में मौत से सामनाः पर्यटकों को देखते ही टूट पड़ा बाघ, वायरल VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
बता दें कि घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चितौली रोड पर उस वक्त घटी, जब एक परिवार बैक्वट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मैरिज हॉल से लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- ढाबे में ‘हवस की भूख’ का इंतजामः पहले दलाल दिखाते थे लड़कियों की फोटो, पसंद करने के बाद शुरू होता था गंदा खेल
घायलों की जांच कर पुलिस ने महिला साजिदा और तीन साल के बच्चे अफान को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल काशिफा, फाइजा, अंजुम, सद्दाम, मुम्मताज, अख्तर, अरसान का इलाज जारी है. पुलिस महिला और बच्चे की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना कैसे घटी उसकी वजह का पता लगाया जा रहा है. महिला और बच्चे की मौत से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

