हापुड़. OYO में आशिक के साथ एक महिला मौज करने में मस्त थी. उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी ये करतूत उसे मुसीबत में डाल सकती है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. महिला बिना कपडों में प्रेमी के साथ रोमांस करने में व्यस्त थी. तभी पति आ धमका और उसे उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ धरदबोचा. उसके बाद प्रेमी बिना कपड़े ही भागते नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार देख ले अपना विकास..! खाद की किल्लत किसान का बनी काल, सुशासन सरकार में यूरिया के बदले कौन बांट रहा ‘मौत’?

बता दें कि पति को पत्नी के रंगरेलियां की भनक लग गई थी. पति अपने रिश्तेदारों के साथ OYO होटल में पहुंचा और जिस रूम में उसकी बीवी अपने आशिक के साथ ठहरी थी, उसका दरवाजा खटखटाया. महिला और उसके आशिक को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति बाहर खड़ा है. जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला महिला और उसका प्रेमी न्यूड अवस्था में दिखा. पति को देखते ही महिला बाथरूम में भागी.

इसे भी पढ़ें- कहानी बुजुर्ग के बेबसी और क्रूरता की…रात के सन्नाटे में मां को सड़क पर छोड़ गया ‘कपूत’, हुई मौत, कलयुगी बेटे की करतूत जानकर फट जाएगा कलेजा

वहीं महिला का प्रेमी न्यूड अवस्था में अपनी नीले रंग की अंडरवियर लेकर होटल के तीसरे मंजिल से छलांग लगाकर हाइवे पर भागता दिखा. उसके बाद महिला के पति ने मामले की जानकारी देकर पुलिस बुलाई. इस दौरान महिला ने सारा आरोप अपने आशिक पर मढ़ते हुए कहा कि उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया है. वहीं महिला के आशिक का न्यूड भगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.