हरदोई. यूपी के हरदोई में यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई. जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि यह घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास की है. पुलिस का कहना है कि ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था. तभी अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. इस दौरान डीसीएम (ट्रक) ने ऑटो को रौंद दिया. जिसके बाद ड्राइवर भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ऑटो में 15 लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 8 की मौत, CM योगी ने जताया दुख
तभी अचानक ऑटो सड़क पर पलट गई. सामने से आ रही डीसीएम ने उसे रौंद दिया. काफी दूर तक ऑटो घिसटता चला गया और सड़क पर लाशें बिछ गई. इधर, इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में रफ्तार का कहर: सिटी बस ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा, मौके पर तोड़ा दम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक