हरदोई. जिस थाली में खाया, उसी थाली में छेद किया. ये कहावत इस मामले में बिल्कुल ठीक बैठती है. जिस कर्मचारी को मालिक वफादार समझता रहा वही अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर कांड कर गया. ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने 36 लाख की नगदी और 965 ग्राम सोना चुरा लिया था.

इसे भी पढ़ें- ‘बहुत बचा ली लड़कियां, अब…’, प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर लड़के ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अतुल ज्वेलर्स का है. जहां 2 कर्मचारियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत ज्वेलरी शॉप के मालिक ने पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और दोनों आऱोपियों को गिफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- शादी की खुशियों के बीच मौत का खेलः साढ़ू ने सगे साढ़ू का किया कत्ल, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक वजह…

पुलिस ने 20 वर्षों से दुकान में कार्यरत कर्मचारी बालकृष्ण पांडेय के पास से 25 लाख रुपये नकद और 565 ग्राम सोना बरामद किया है. वहीं उसके सहयोगी रवि कुमार वर्मा के पास से 11.62 लाख रुपये नकद और 369.58 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह काफी दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था और सोना को रवि ज्वेलर्स में बेंच देता था.