हरदोई. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां ई-रिक्शा और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- महबूब, मोहब्बत और खूनी दास्तांः गर्लफ्रेंड से बॉयफ्रेंड ने की ये डिमांड, नहीं मानी तो ‘Jaan’ की ले ली जान, फिर…

बता दें कि पूरी घटना सांडी-हरपालपुर मार्ग पर घटी है. जहां शादी में जाने के लिएचौधरियापुर गांव निवासी प्रमोद ने ई-रिक्शा बुक कराया था. सभी ई-रिक्शा से बखरिया गांव के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 5 लड़के और फिर…19 साल की युवती को जंगल उठा ले गए दरिंदे, मिटाई हवस की भूख, उसके बाद…

इतना ही नहीं ठोकर लगने के बाद ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और भागने की कोशिश की. ऐसे में ई-रिक्शा भी ट्रक के साथ 100 मीटर तक घीसटते चला गया. ई-रिक्शा पर सवार लोगों में चालक गुफरान और महिला की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.