हरदोई. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बचने का तो कोई सवाल ही नहीं! जांच एजेंसियों के रडार पर पूर्वांचल के 800 नंबर, पाकिस्तानी जासूस ये चीजें करता था शेयर
बता दें कि घटना अतरौली चौराहा का है. जहां तीन युवक एक शादी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों गौरी कला से वापस उन्नाव जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलती ही लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ये क्या माजरा है! BJP संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा लिफाफा, सियासी गलियारों में हलचलें तेज
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मरने वालों की पहचान प्रवीण (24) नितिन (25) और वैभव (24) के रूप में हुई है. तीनों दोस्त फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करते थे. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें