हरदोई. रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. अब वह किसी और युवती से शादी करने के फिराक में हैं. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
बता दें कि पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां 6 महीने पहले एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के देवर ने उससे शादी करने की बात कही और अपनी भाभी के साथ कई बार शारीरिक संंबंध बनाए. वहीं जब महिला ने शादी करने की बात कही तो इंकार कर दिया. इस दौरान उसने किसी और से शादी करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- ‘हम लोग खुले में नहा रहे है…’, गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने किया हंगामा, कहा- सेंटर में न लाइट और ना ही पंखा
उसके बाद महिला अपने देवर की शिकायत लेकर टड़ियावां थाने पहुंची. जहां महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि देवर ने झांसा देकर हवस का शिकार बनाया. अब किसी अन्य लड़की से शादी करने की बात कह रहा है. पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक