हरदोई. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. हादसे की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में किसानों की ‘दुर्दशा’! UP सरकार के झूठे दावे, खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया हाइवे जाम, कब आएंगे अन्नदाताओं के अच्छे दिन?
बता दें कि घटना अतरौली थाना क्षेत्र के भटपुर मार्ग पर उस वक्त घटी, जब सतीश यादव अपनी बेटी साक्षी (5) और दोस्त मोनू के साथ बाइक से हत्याहरण तीर्थ पर बड़ा मेला घूमने गए थे. तीनों बाइक से मेला घूमकर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी. हादसा इतना था कि सतीश यादव और उसकी बेटी साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोनू घायल हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सरकार झूठी है’, खाद की किल्लत, स्कूलों का विलय और चुनावी प्रक्रिया को लेकर बरसे अखिलेश यादव, जानिए ऐसा क्या कहा?
घटना होता देख आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ पिता-पुत्री की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें