हरदोई. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता और 2 पुत्रों को ठोकर मारी. हादसे में पिता और एक पुत्र की मौत हो गई. वहीं एक पुत्र घायल हुआ. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कागजों में विकास हुआ होगा, भाषणों में…करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्यों कहा राज्य सिर्फ नक्शे पर बना है, जमीन पर नहीं
बता दें कि घटना सुरसा थाना क्षेत्र में बिलग्राम रोड पर मलिहामऊ के पास उस वक्त घटी, जब एक बाइक में सवार होकर पिता और 2 पुत्र गंगा स्नान करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में पिता और एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं दूसरे पुत्र को हल्की चोटें आईं. मौके से गुजर रही पुलिस ने तीनों को घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खूनी मंजरः तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत
वहीं दूसरे पुत्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पीएम कराया. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

