हरदोई. शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी ने उसका फोटो और वीडियो भी रिकार्ड कर लिया है और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली युवती से बलराम निवासी मन्नाखेड़ा कासिमपुर की दोस्ती हुई और दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई. इस दौरान युवक ने शादी करने की बात कहकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने उसकी फोटो और वीडियो रिकार्ड कर ली. वहीं जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक अपनी बात से मुकर गया.
उसके बाद युवक उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिससे तंग आकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें