हरदोई. शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी ने उसका फोटो और वीडियो भी रिकार्ड कर लिया है और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे अंडरवर्ल्ड डॉन है तो क्या हुआ’! डर के मारे कोई नहीं खरीद रहा था दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, फिर UP के इस शख्स ने 1 फोन से ऐसे कराया अपने नाम…

बता दें कि पूरा मामला कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली युवती से बलराम निवासी मन्नाखेड़ा कासिमपुर की दोस्ती हुई और दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई. इस दौरान युवक ने शादी करने की बात कहकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने उसकी फोटो और वीडियो रिकार्ड कर ली. वहीं जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक अपनी बात से मुकर गया.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है 5 मौत की जिम्मेदार! ‘ढीले सिस्टम’ का नतीजा है लखनऊ हत्याकांड, 4 बेटियों को मारने से कुछ दिन पहले आरोपी पिता ने बयां किया था दर्द, देखें VIDEO

उसके बाद युवक उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिससे तंग आकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.