हरदोई. एक शादी में बाराती और घराती के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद खाना खा रहे बारातियों को एक युवक ने ट्रेक्टर से रौंद दिया. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना में एक दर्जन से अधिक बारातियों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
इसे भी पढ़ें- इतनी सस्ती है जान की कीमत! 50 रुपए के लिए बदमाश ने युवक को मारी गोली, ये है कांड की खौफनाक कहानी…
बता दें कि पूरा मामला बघौली के अंतर्गत सुन्नी गांव का है. सत्यपाल नाम के युवक के बेटी की बारात आई हुई थी. इस दौरान डीजे में गाना बदलवाने को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते बढ़ गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. वहीं कुछ देर बाद फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. स्थिति इतनी बिगड़ी कि मारपीट की नौबत आ गई. उसके बाद लोगों ने फिर मामला शांत करवाया.
विवाद शांत होने के बाद शादी की रस्म शुरू हुई और बाराती सर्विस रोड पर लगे पंडाल में खाना खाने लगे. तभी लड़की के परिवार के ही कल्लू ,रजनीश ,राज किशोर उर्फ छोटे बारातियों से मारपीट करने लगे. इस दौरान कल्लू अचानक अपना ट्रेक्टर लेकर आया और बारातियों को रौंद दिया. घटना में दर्जनों बाराती घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायलों तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें