अक्सर आपने पुलिस अधिकारियों और पुलिस वालों को रौब झाड़ते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक IPS अधिकारी का ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसकी सराहना हो रही है और ऐसा लग रहा है कि अभी भी इंसानियत बची हुई हैं.

पूरा मामला हरदोई का है. यहां 2015 बैच के IPS नीरज कुमार जादौन जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. कल यानी सोमवार को हादसे का शिकार एक महिला पुलिस ऑफिस में असुविधा और परेशानी का शिकार हुई. जिसके बाद नीरज कुमार जादौन की दरियादिली दिखाई दी. इस पूरे मामले की SP जादौन ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए सार्वजनिक क्षमा याचना की और माफी मांगी. साथ ही जनता को भरोसा दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा.

SP ने X पर किया पोस्ट- I am sorry

SP जादौन ने कहा, ”मैं हरदोई पुलिस चीफ होने के नाते, पुलिस अधीक्षक होने के नाते महिला से क्षमा मांगता हूं. साथ ही साथ सभी को आश्वस्त करता हूं कि कल की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी.” IPS ने कहा कि ”हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने का पूरा प्रयास करुंगा.” इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “I am sorry.”

क्या है पूरा मामला…

बता दें कि हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले अनूप पुलिस लाइन में फॉलोअर के पद पर कार्यरत हैं. अनूप 27 नवंबर को बाइक से बहन के साथ घर जा रहे थे. घर वापस जाते समय उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद अनूप ने थाने में कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद अनूप अपनी घायल बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की मांग करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस : दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को CM योगी करेंगे सम्मानित, ढाई लाख छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति