हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अंजान कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी का अंत इतना खौफनाक होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. शादीशुदा सोनम (30) की मसीदुल नामक युवक से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सोनम ने पति का घर छोड़ा और प्रेमी संग दिल्ली चली गई. लेकिन कुछ ही दिन बाद विवाद हुआ और फिर जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला दिया.
हत्या की कहानी
8 अगस्त 2023 की रात मसीदुल ने अपने पिता अयूब और भाई समीदुल के साथ मिलकर सोनम की हत्या कर दी. शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया गया. दो साल तक मामला दबा रहा, 6 विवेचक बदले लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी. पुलिस ने अयूब और समीदुल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सोनम का कंकाल बरामद किया.
कॉल डिटेल से खुला राज़
सीओ संडीला संतोष सिंह को 12 जून को जांच सौंपी गई. सोनम और मसीदुल के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई. सुराग मिलने पर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की. कुएं से मिले कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप से सोनम के पति शशिचंद्र ने उसकी पहचान की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें