हरदोई. उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल (Minister Nitin Agarwal) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हालिया बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कभी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे और कहते थे कि इससे प्रदेश का माहौल खराब होता है, उन्हें आज इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

मंत्री नितिन अग्रवाल कृषि विभाग द्वारा आयोजित मेले में शिरकत करने हरदोई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में अखिलेश यादव के कांवड़ यात्रा संबंधी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कांवड़ यात्रा को फिर से शुरू कराया और उस पर पुष्पवर्षा कर भगवान शिव के भक्तों का सम्मान किया.

मंत्री ने सपा सरकार के कार्यकाल को “गुंडाराज और अराजकता का दौर” बताते हुए कहा कि उस समय नारी शक्ति सबसे ज्यादा असुरक्षित और परेशान थी, इसलिए जनता ने सपा को सत्ता से उखाड़ फेंका. उन्होंने कहा कि अब यही नारी शक्ति तीसरी बार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: वैश्विक बाजार में यूपी के आमों की धमक : सीएम योगी बोले- जहां पहले एक या दो फसलें होती थीं, वहां अब किसान तीन फसलें ले रहे