हरदोई. खाटूश्याम जा रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक और कार की भिड़ंत में मां और 2 बेटों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘जब खुद 400 पार नहीं कर पाए तो…’, PM मोदी को नेहा राठौर ने दिखाया आइना, दे डाली खुली चुनौती, देखें VIDEO

बता दें कि घटना जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाइवे पर उस वक्त घटी, जब एक परिवार दौसा से खाटूश्याम मंदिर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक का टायर फटने से बीच सड़क पर रुक गया. सामने से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार सभी लोग कार से बाहर नहीं निकल सके.

इसे भी पढ़ें- ‘हां मैं पाकिस्तानी जासूस हूं’, शहजाद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए ISI एजेंट्स के संपर्क में कैसे आया…

हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला. हादसे में राहुल, उसका छोटा भाई पारूल और मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राहुल की पत्नी विद्या देवी, 4 साल का बेटा सात्विक और रणजीत गंभीर रूप से घायल मिले, जिन्हें निम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों भाई बिजनेसमैन बताए जा रहे हैं.