हरदोई. कहते हैं न प्यार अंधा होता है, इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के हरदोई में देखने को मिला है. जहां 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी को दिल दे बैठी. वह अपने बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ भाग गई. इधर, पति ने थाने में इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराई है. वहीं अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, यह पूरा मामला हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जिस भिखारी के साथ महिला भागी है, वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य बताता था. इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया और वह भाग गए. पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है. वहीं अब पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया है और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें- 12 ब्लैक गाड़ियां और DCP ऑफिस के पीछे स्टंट, VIDEO: काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर, फिर जो हुआ…
इस मामले में थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा का कहना है कि राजू नाम के व्यक्ति ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. राजू ने कहा है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी उठाकर ले गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें