हरदोई. मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मामा ने अपनी नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बनाया है. जैसे ही पीड़िता के परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP के लिए योगी का विजनः इको टूरिज्म के हब के रूप में प्रदेश को किया जा रहा विकसित, स्थानीय रोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा
बता दें कि पूरा मामला कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी भांजी से हवस की प्यास बुझाई. वारदात के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद परिजन थाने में पहुंचे और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने यौन हिंसा और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- गांव के रास्ते तय होगा सरकार का सफर! पंचायत चुनाव के लिए गांवों का परिसीमन और नाम जोड़ना-घटाने की प्रक्रिया शुरू, 5 जून तक मंगाए गए प्रस्ताव
वहीं काली करतूत को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा और न्याय के लिए मदद की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें