हरदोई. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एआई के जरिए पीएम मोदी की आवाज का भी इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में अब बेनकाब होंगे मिलावटखोर : चौराहों पर लगाई जाएगी तस्वीर, सीएम बोले- मिलावटखोरी सिर्फ अपराध नहीं, सामाजिक कलंक है
बता दें कि पूरा मामला अतरौली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक अपने विवादित पोस्ट के जरिए पाकिस्तान का समर्थन किया. जो तेजी से वायरल हुआ. पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है. वहीं पोस्ट को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘भारत पर उंगली उठाने वालों की खैर नहीं’, तिरंगा यात्रा में योगी का बड़ा बयान, कहा- जनाजे में कोई रोने वाला नहीं मिलेगा
विवादित पोस्ट करने वालों पर हो रही कार्रवाई
सीएम योगी ने डीजीपी प्रशांत कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं कि भारतीय सेना के खिलाफ किसी विवादित पोस्ट और झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की निगरानी कर रही है. इसी क्रम में स्पेशल टीम ने 40 अकाउंट को राष्ट्रविरोधी पोस्ट करते पाया है, जिनको ब्लॉक किया गया. इतना ही नहीं पोस्ट करने वाले 25 आरोपियों को दबोचा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें