हरदोई. अपहरण के बाद हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक युवक की लाश एक मकान के बरामदे में मिली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं जब युवक की पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- धमाके की धमकीः ताजमहल को बम से उड़ाने का थ्रेट, ई-मेल मिलते ही पुलिस के उड़े होश, फिर…
बता दें कि पूरा मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर का है. जहां एक 35 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक की पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि पहले उसके सिर पर किसी चीज से हमला किया गया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं उसके बाद कातिल ने युवक की आंख भी निकाली. इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला और एक अंडकोष भी निकाल लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच बारीकी से कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मंदिर और मस्जिद की लड़ाईः शम्सी शाही मस्जिद को लेकर बहस, कोर्ट ने दी अगली डेट, जानिए कब होगी सुनवाई…
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक का किसी शादीशुदा महिला से अफेयर था. ऐसे में पुलिस अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह अकेले करना मुश्किल है. इस पूरे मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच परत दर परत की जा रही है. जांच के बाद ही हत्या की पूरी पिक्चर साफ हो पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें