हरिद्वार. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. नहर में नहाने गए 2 बहन डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस औऱ गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया. हालांकि, अब दोनों की लाश नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें- सड़क, हादसा और हाहाकारः 2 कारों के बीच टक्कर होते ही लग गई आग, मंजर देख चीख पड़े लोग
बता दें कि पूरा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 2 बहनें और उनका भाई छठ घाट नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान वंश पानी के बहाव में बहने लगा. भाई को बहता देख दोनों बहनें बचाने के लिए नहर में कूद गईं. हालांकि, कुछ दूर बहने के बाद वंश ने झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचा ली.
इसे भी पढ़ें- ‘हैलो मैं SP बोल रहा हूं, आप मनी लॉड्रिंग कर रहे’, बुजुर्ग दंपति को ठग ने किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐसे ऐंठ लिए 44 लाख
वहीं वंश की दोनों बहनें मनीषा औऱ ईशा तेज बहाव में बह गईं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों की तलाश कराई, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें