हाथरस. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां मैक्स लोडर और रोडवेज बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ बलात्कार पर लगाम कब? गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, घर नहीं पहुंची बेटी तो मां निकली खोजने, फिर…
बता दें कि पूरी घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई. जहां मैक्स में सवार होकर 30 लोग तेरहवीं भोज खाकर आ रहे थे. इसी दौरान बस और मैक्स लोडर के बीच भिड़ंत हो गई. मरने वालों में बच्चे, महिला और पुरुष शामिल है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘आधी रात को मेरी पत्नी के पास’… डिप्टी CMO का दूसरे की बीवी पर आया दिल, रात-दिन करते हैं ये काम, DM ने सुना तो रह गए सन्न
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.