हाथरस. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

बता दें कि हादसा मथुरा-बरेली राजमार्ग पर उस वक्त घटा, जब कार में सवार होकर राजस्थान के अलवर से 6 लोग गंगा स्नान के लिए कासगंज जिले के सोरों जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. हादसा होते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकालकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का ‘निकम्मा सिस्टम’! खुद को जिंदा साबित करने वृद्धा 26 साल तक काटते रही दफ्तरों के चक्कर, हुई मौत, क्या यही होगा सुशासन सरकार में?

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायलों की पहचान हरिओम, पिंकी, बृजलाल, चंद्रकला, गेंदी और विक्रम सिंह के रूप में हुई है.