हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेद रफ्तार रोजवेज ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. हादसे में युवक बाइक के साथ बस के नीचे फंस गया. घटना के बाद भी चालक 300 मीटर तक बस दौड़ता रहा. इस दौरान बाइक की टंकी फट गई और दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में बाइक सवार युवक की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
बता दें कि घटना आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर सासनी के पास घटी है. जहां रोजवेज की बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे के बाद भी बस चालक ने वाहन नहीं रोका और 300 मीटर तक बस दौड़ाता रहा. बस के बंपर में बाइक के साथ युवक फंसा रहा. इस दौरान बाइक की टंकी फट गई और दोनों वाहन में भीषण आग लग गई. जिसके बाद चालक ने बस रोकी.
इसे भी पढ़ें- करप्शन करोगे तो कैसे बचोगे! आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने होम्योपैथी निदेशक अरविंद वर्मा को किया सस्पेंड, ट्रांसफर-पोस्टिंग में किया था खेला
वहीं बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्री खिड़की से कूदे. कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल उठी. हादसे में बस के बंपर के नीचे फंसे युवक की जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया. हादसे में मरने वाले बाइक सवार की पहचान हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक