हाथरस. एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक सिपाही ने अपनी प्रेमिका के सीने में गोली मार दी. उसके बाद खुद ने गोली मारकर अपनी जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर का नजारा देख दंग रह गई.
इसे भी पढ़ें- 1 कमरा, 5 लाश, खून छीटे और खौफनाक मंजरः पति, पत्नी और 3 बच्चों का कत्ल, किसी की बोरे में तो किसी की बेड के अंदर मिली लाश
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर रोड पर श्यामनगर इलाके का है. जहां सिपाही कुलदीप भाटी किराए के मकान में रहता था. घटना के दिन उसके कमरे से फायरिंग की आवाज पड़ोसियों को सुनाई दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सिपाही के कमरे का दरवाजा तोड़ा. जहां सिपाही मृत अवस्था में मिला. वहीं युवती लहूलुहान अवस्था में मिली. जिसके सीने में गोली धंसी थी, जिसे तत्काल आगरा रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आखिर सिपाही खुद को और युवती को गोली क्यों मारी, पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, कुलदीप भाटी यूपी पुलिस में 2017-2018 बैच का सिपाही है. उसके 2 बच्चे भी हैं. कुलदीप वर्ष 2019 से हाथरस में पुलिस लाइन में तैनात था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें