हाथरस. हैवानियत की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां चचेरे भाई ने अपनी 7 साल की बहन को हवस का शिकार बनाया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी सेना लोगों को डरा रही’, अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला, लगाए गंभीर आरोप, सियासी बवाल मचना तय!

बता दें कि पूरा मामला सिकंदराराऊ कोतवाली के एटा रोड स्थित एक गांव का है. जहां 18 अप्रैल की रात चेचरा भाई बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया और सुनसान मकान में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- गुरू जरा संभलकर रहना! शादी में गिफ्ट में मिला नीला ड्रम, दूल्हा रह गया हक्का-बक्का, हंसते दिखी दुल्हन, देखें VIDEO

वहीं बच्ची दर्द से रोती-बिलखती पड़ी रही. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची जमीन में पड़ी मिली, जिसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए. उसके आनन-फानन में बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.