हाथरस. यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार गाय से टकराकर बेकाबू हो गई और ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में कार सवार दंपति सहित 4 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. घटना एटा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे की है.

बता दें कि रतिभनपुर गांव के पास कार गाय से टकरा गई और बेकाबू हो गई. इस दौरान सामने से आ रही ट्रक से कार भिड़ गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर पहुंची सिकंदरा राव कोतवाली थाना पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत को छूकर टक से वापस,’ महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार मथुरा जिले के वृंदावन से दवा लेकर वापस अपने घर कुरावली जिला मैनपुरी जा रहे था. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए, जिसमें पति-पत्नी, बेटा और ड्राइवर की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर ने लिखी होमगार्ड बनने की स्क्रिप्ट: कानून की आंखों में धूल झोंककर 35 साल से कर रहा था नौकरी, जानिए कैसे खुली काली करतूत की पोल