हाथरस. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक हाइवे पर पलट गया. हादसे में 20 पशुओं की मौत हो गई है. वहीं 40 पशु घायल है. घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में 1, 2 नहीं मची थी 3 भगदड़! श्रद्धालुओं ने खोली सिस्टम के झूठ की पोल, जानिए कब, कहां और किस वक्त लोग हुए थे बेकाबू

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर हतीसा पुल के पास का है. जहां पशुओं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया. घटना में 20 पशुओं की जान चली गई है. वहीं 40 पशु घायल हो गए. हादसे में चालक को भी गंभीर चोटें आई है.

इसे भी पढ़ें- IPS ने 2 चूहों की काटी गर्दन, फिर हवन कर जिंदा करने की कही बात, सिपाही डर के मारे भागा तो जड़ा तमाचा, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान…

वहीं घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था. मामले की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.