हाथरस. जिले में ईद मिलाद उल नबी पर निकले जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जुलूस- ए- मुहम्मदी में धार्मिक इबारत लिखा तिरंगा फहराया गया. झंडे पर अशोक चिन्ह की जगह अरबी भाषा में कुछ लिखा गया था. जिसके बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. हालांकि, पुलिस ने माहौल बिगड़ने से पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बाप, बेटी और बंद कमरे में गंदा कामः पिता ने 10 साल की मासूम से बनाया हवस का शिकार, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
बता दें कि पूरा मामला छपिया थाने के मसकनवा बाजार का है. जहां विशेष समुदाय के लोगों ने ईद मिलाद उल नबी पर जुलूस निकाला था. जुलूस में तिरंगे झंडे से अशोक चक्र हटाकर उस अरबी भाषा में कुछ लिखा गया था. जिसका वीडियो विहिप के लोगों ने बनाया. इतना ही नहीं विहिप के कई कार्यकर्ता तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर पहुंचे. जहां मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तिरंगे को हाथ में लेकर चल रहे इरफान और आमिर को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः नाबालिग आशिक के साथ हवस की प्यास बुझा रही थी महिला, तभी आ गई बेटी और…
वहीं मामले को लेकर हाथरस पुलिस ने कहा, जुलूस के दौरान ड्यूटी में लगी थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने तत्काल उक्त झंडे को हटवा दिया था. थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें