हाथरस. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां रोडवेज बस और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. घटना में 15 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘नमाज पढ़ने वाले हमारे मुस्लिम बंधु भी पर्यावरण की दृष्टि से नदी की पूजा करें, तो क्या बिगड़ता है- दत्तात्रेय होसबाले

बता दें कि घटना मथुरा-बरेली मार्ग पर उस वक्त घटी, जब रोडवेज की बस 55 यात्रियों को लेकर मथुरा से बदायूं जा रही थी. इसी दौरान रोडवेज बस और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बस में सवार सभी लोगों बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे में घायल लोगों की पहचान परिचालक नवीन उपाध्याय, राया, मीनाक्षी (40), सोनवती देवी (50), मोहम्मद हसीन (50), नदीम (15), मोहम्मद असद, राजू (45), रामपाल (40), हरप्यारी (48) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.