हाथरस. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और उसको खंभे से बांधकर जमकर पीटा. पूरी घटना का किसी ने वीडियो रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, घटना 2 दिन पुरानी है.
इसे भी पढ़ें- UP WEATHER TODAY: अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस का करना होगा सामना, जानिए अब कब सक्रिय होगा मानसून…
बता दें कि पूरा मामला जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ का है. जहां ड्रोन उड़ने को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैली है. इसी बीच एक युवक रात के वक्त नशे की हालत में गांव की सड़क में घूमता नजर आया. जिसे गांव के कुछ लोगों ने देखा और उसे चोर समझकर पकड़ लिया. उसके बाद युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. इस दौरान उसने लोगों से कहा भी कि वह चोर नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की शिकायत पर युवक को थाने ले गई. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गांव सवाई के होने की जानकारी दी. युवक ने बताया कि वह चोर नहीं है. वह एक ढाबे में काम करता है. पुलिस ने उसकी बात की पुष्टि करने के बाद उसे छोड़ दिया. इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें