हाथरस. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा. जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 2 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 2 महिलाएं, सूनसान रास्ता और… युवकों ने छेड़छाड़ कर किया गंदा काम, विरोध करने पर कर दी सारी हदें पार
बता दें कि घटना सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत कासगंज रोड पर उस वक्त घटी, जब एक युवक अपने एक दोस्त के साथ अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर ने दोनों को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों दूर जा गिरे. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड: मुस्कान का बदला व्यवहार, प्रेमी साहिल को लेकर जेल प्रशासन से की बड़ी डिमांड
वहीं लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. लेकिन रास्ते में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे गंभीर घायल को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान आकाश (20) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फरार चल रहे चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


