हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 3 स्कूटी को ठोकर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं युवक के चचेरे दादा गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में ‘हवस’ का पाठः छात्रा को घर ले गया टीचर, नशीला पदार्थ खिलाकर मिटाई हवस की भूख, फोटो और VIDEO बनाकर…
बता दें कि पूरी घटना मुरसान में गांव दर्शना के पास उस वक्त घटी, जब सागर वर्मा चचेरे दादा अरविंद कुमार के साथ अस्पताल में भर्ती परिवार की महिला से मिलने जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि सागर की मौके पर जान चली गई. वहीं उसके चचेरे दादा गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- यहां तो लूट मची है… बीच सड़क डीजल टैंकर पलटा, किसी ने बाल्टी में तो किसी ने टब में भरा तेल, VIDEO वायरल
पुलिस ने सागर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ट्रेक्टर चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें