हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार युवक को ठोकर मार दी. घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों का हिस्सा तय है… कफ सिरप मामले में अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दिखाने के दांत नहीं, असली खाने वाले दांत दिखाइए

बता दें कि घटना अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित कंकाली मंदिर के पास उस वक्त घटी, जब युवक अपनी स्कूटी पर सवार होकर दुकान से लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि युवक घिसटते हुए दूर जा गिरा. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- मुसीबत कम नहीं…बढ़ाती है UP पुलिस! घर से लाखों का गहना उठा ले गए चोर, शिकायत करने पर चोरी की बात से खाकी वाले कर रहे थे इंकार, फिर…

वहीं युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बलवीर सिंह (38) निवासी निनामई के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक की लाश को पीएम के लिए भेजा. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.