हाथरस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक की मौत हो गई. घटना के बाद ऑटो में कोई सवार नहीं था. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा जानती है कि वह UP विधानसभा चुनाव हारेगी… अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात
बता दें कि घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के गिजरौली के पास उस वक्त घटी, जब ऑटो चालक प्रदीप उर्फ पिंटू (30) हाथरस से सादाबाद जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ के बीच जन्मा ‘सैलाब’: हर तरफ पानी ही पानी, इस बीच गर्भवती ने दिया बेटे को जन्म, फिर गांव वालों ने जो नाम दिया…
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. फरार कार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें