उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के पैरों की फोटो मांगता था. थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया साइट स्नैपचैट (Snapchat) के माध्यम से महिलाओं को टारगेट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Snapchat पर महिलाओं से करता था दोस्ती

दरअसल, पिछले दिनों एक महिला ने साइबर क्राइम थाना पर सूचना दी थी कि 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उसे स्नैप चैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसको उसने एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद उस आरोपी ने Snapchat पर महिला से चैटिंग शुरू कर दी, कुछ दिनों की चैटिंग के बाद उस व्यक्ति ने उस महिला को अश्लील कमेंट भेजने शुरू कर दिए, फिर उसके पैरों की फोटो मांगने लगा, फोटो के एवज में पैसे देने की बात भी करने लगा, पैरों की फोटो न देने पर चैट को सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी भी दी थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना साइबर क्राइम ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. 14 फरवरी को साइबर क्राइम की टीम ने टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के माध्यम से ट्रेस कर दीपक शर्मा पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी भानौली थाना लोधा जिला अलीगढ़ को हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Read More: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो और बस में टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 की हालत गंभीर

पैरों की फोटो देखने व स्टोर करने का आदी आरोपी

एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना हाथरस पर एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति जिसने उसके साथ स्नैपचैट के माध्यम से अश्लील मैसेज भेज धमकी देने लगा था. इस सूचना पर साइबर सेल क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया. दीपक अलीगढ़ का रहने वाला है. वह महिलाओं के पैरों की फोटो देखने व स्टोर करने का आदी है. दीपक शर्मा के अन्दर महिलाओं के पैरों की फोटो देखने का मनोविकार है. शुक्रवार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read More: नौकरी का वादा और मोहब्बत का जाल: कई न्यूड वीडियो भी शूट किया, अब शादी से इंकार, पुलिस ने दर्ज की FIR