शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे ‘नटवरलाल’ को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यवस्था अधिकारी बताता था। आरोपी पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों को धौंस देता था। हाल ही में उसने जिले के एसपी राजेश द्विवेदी को कॉल किया और खुद को सीएम योगी का व्यवस्था अधिकारी बताया। एसपी को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत छानबीन कि तो आरोपी राहुल भारती नाम का एक यूट्यूबर निकला।

सीयूजी नंबर पर आया फोन

दरअसल, 27 अप्रैल 2025 को शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी के पास एक सीयूजी नंबर पर फोन आया। कॉलर ने खुद को सीएम योगी का व्यवस्थापक अधिकारी बताते हुए गिरफ्तार अधिकारी को छोड़ने की बात कही। आरोपी के बात करने के ढंग से एसपी को उस पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत नंबर की छानबीन कि तो उसका भेद खुल गया। सर्विलांस की मदद से पुलिस राहुल तक पहुंची और उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि कॉलर का नाम राहुल भारतीय है और वह एक यूट्यूबर है।

READ MORE : रामजी लाल सुमन पर हुए हमले को लेकर भड़के अवधेश प्रसाद, कहा- यह हमला उन आतंकियों पर होना चाहिए था जिन्होंने 26 निर्दोषों की जान ली

पुलिस ने बताया कि राहुल गैंगरेप के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। मीडिया में रहते हुए उसने अधिकारियों से बातचीत करने का तरीका सीखा और अलग-अलग जिले के एसपी-कलेक्टर से फोन करके उनसे काम करवाए। इस काम के लिए आरोपी ने खूब पैसे वसूले। आरोपी के कब्जे से एक प्रेस कार्ड भी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि Truecaller पर उसका नाम मुख्यमंत्री व्यवस्था अधिकारी लिखकर आता था। आरोपी के फोन पर कई अधिकारियों से बात करने की सूचना मिली है। उसे सदर बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।