चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक और स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

दो युवकों की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां, अशोह गांव में तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में बाइक और स्कूटी सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: मौत ने लगाया ‘जिंदगी पर ब्रेक’: तेज रफ्तार बस ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की थम गई सांसें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।