संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां टेंट से लदी डीसीएम और ट्रेलर की आमने–सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
चालक व खलासी गाड़ी में फंसे
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी चौराहे की घटना का है। जहां देर रातटेंट से लदी डीसीएम और ट्रेलर की आमने–सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व खलासी अंदर ही फंस गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: ‘होमगार्ड जवानों को पहले उपेक्षित किया जाता था…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमारी सरकार ने दैनिक और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ड्राइवर और खलासी के शव को जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। जिसे क्रेन और जेसीबी से वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


