रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद के बिलारी नगर में अवैध रूप से संचालित मेडिकल और अस्पतालों पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों कई अवैध अस्पताल सील किए. इसी दौरान शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक हरिश चंद्रा द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल की किसी व्यक्ति द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई. जिसके बाद टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान ग्राम थांवला रोड पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्वामी मौका देख फरार हो गया.
तभी इसी रोड पर चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल शिविन हेल्थ केयर सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल में पाया गया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है ओर वैध तरीके से अस्पताल संचालित है जांच पड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम से अस्पताल स्वामी शनि कश्यप ने अभद्रता शुरु कर दी स्वास्थ्य विभाग के साथ आई महिला कांस्टेबल के साथ भी अस्पताल स्वामी शनि कश्यप और उसके साथियों ने अभद्रता की इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि अस्पताल स्वामी और उसके साथी मारपीट पर उतारू हो गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौट आई.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER NEWS : आने वाले दिनों में लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी ठंड, ऐसा रहेगा मौसम का हाल
छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम शेरपुर के नजदीक अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र पर पहुंची जहां जच्चा बच्चा केंद्र को सील कर आगे की कार्रवाई की गई. जांच करने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया कि जांच में अस्पताल रजिस्टर्ड पाया गया. लेकिन अस्पताल स्वामी और उसके साथियों की ओर से हमारी टीम और महिला पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट करने की भी कोशिश की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक