लखनऊ. अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3टी अभियान ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट, निरीक्षण, आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टीकाकरण से प्रदेश में कोविड संक्रमण में तेजी से गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू में आर्थिक गतिविधियां, चीनी मिलें, गेहूॅ खरीद चालू रखी गई थी. ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ-साथ लगभग 16 लाख से अधिक मेडिकल किट भी बांटी गयी. सर्विलांस के माध्यम से प्रदेश की 23 करोड़ जनता में से लगभग 17.23 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुच कर उनका हालचाल जाना है. उन्होंने बताया कि विगत दिवस 42 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 31 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. केवल सीतापुर और लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं गई है. उन्होंने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता कोें आत्मनिर्भर बनाया जाए जिससे प्रदेश में 542 ऑक्सीजन प्लांट पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिसमें से अब तक 151 ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में क्रियाशील हो चुके है. शेष ऑक्सीजन प्लाण्ट शीघ्र ही चालू कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 6700 से अधिक पीकू/नीकू बेड अस्पतालों में तैयार हो गये हैं.
सहगल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिये है कि हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता प्रसार करते हुए इसे और अधिक उपयोगी बनाने के प्रयास किए जाएं. विशेष परिस्थितियों में उन्हें एम्बुलेंस चाहिए या दवा की जरूरत, सब कुछ मुहैया कराया जाए. कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस के मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो. आशा वर्कर के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर, इनसे संवाद स्थापित किया जाए. मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिये है कि वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं विशेष एक्सन प्लान बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिये है कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में सीएचसी/पीएचसी स्तर पर “हेल्थ एटीएम“ की स्थापना कराई जाए. इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि भविष्य की जरूरतों के दृष्टिगत नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना’ संचालित हो रही है. पीएम कुसुम योजना किसानों को अपनी भूमि पर स्थापित सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से स्वयं के लिए बिजली उत्पादन करने और ग्रिड को बिजली बेचने का विकल्प प्रदान करते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर देती है.
सहगल ने बताया कि कोविड संक्रमण कम होने के बाद प्रदेश सामान्य से बेहतर स्थिति में पहुच रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा आज जनता दर्शन के कार्यक्रम के दौरान जनता से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना. आज जिला पंचायतों के लिए चुने गये अध्यक्षों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी को मुफ्त राशन नवम्बर, 2021 तक मुफ्त राशन दिया जायेगा और प्रदेश सरकार द्वारा पात्र लोगों को राशन दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ ऐसे परिवार जो रोज कमाने वाले परिवार, जैसे-रेहड़ी, पटरी, खोमचे, ठेला, दिहाड़ी मजदूर, नाई आदि को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विगत वर्ष से अधिक की गई है. अगली खरीफ फसल के लिए खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,28,866 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,00,116 जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 96 नये मामले आये हैं. प्रदेश में विगत 24 घंटे में 112 लोग तथा अब तक 16,83,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1576 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1232 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,57,386 घरों के 17,23,70,619 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत तथा अब तक संक्रमण दर 2.8 प्रतिशत है. जो डब्लूएचओ के मानक संक्रमण दर 5 प्रतिशत के अन्दर है.
इसे भी पढ़ें – जनसंख्या नीति पर मुख्यमंत्री योगी बोले- विपक्ष हर वर्ग को रखना चाहता है गरीब
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. कलस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चल रहा है. प्रदेश में 3,13,81,029 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 58,01,264 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 3,71,42,293 डोजें लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों का पोलियो बीसीसी आदि का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करे. सभी लोग अपना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लें.
Read more – 37,154 new cases and 724 deaths; 37.73 Cr. Vaccinated So Far
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक