लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और रोकथाम को लेकर बयान दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि अभी उत्तर प्रदेश में सिर्फ कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर फोकस है. होली पर बाहर से आने वालों की टेस्टिंग जरूर होगी. लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं है.
इसे भी पढ़ें – UP: कोरोना के चलते गाजियाबाद में लगाई गई धारा-144, दो महीनों तक रहेगी सख्ती
प्रदेश में 16 दिनों में 2 हजार 61 संक्रमित केस बढ़े. एक मार्च को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 3 हजार 608 थी, जबकि 16 मार्च को यह संख्या बढ़कर 6 लाख 5 हजार 669 हो गई. इस तरह 16 दिनों में 2 हजार 61 संक्रमित केस बढ़े हैं. ऐक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है.
एक मार्च को 2 हजार 78 ऐक्टिव केस थे, जबकि अब 1 हजार 912 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने कारोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.
देश के कई हिस्सों में शुरू हो गई सख्ती
पंजाब, गुजरात, कर्नाटक तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज हुई रफ्तार ने भी चिंता बढ़ा दी है. गुजरात में बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद के सभी उद्यान और पार्कों को आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है. पंजाब में नाइट कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इधर नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने को लेकर एक लोकप्रिय रेस्तरां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दैनिक नए मामलों में वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों में 35,871 नए मामले दर्ज किए गए; उनमें से 79.54 फीसद इन पांच राज्यों से ही है. इसके अलावा अहमदाबाद में बस सेवा बंद कर दी गई है.