प्रयागराज. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में मथुरा जिला न्यायालय में चल रहे मामले की डे- टू-डे सुनवाई की मांग की गई है. मामले की सुनवाई के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने की मांग है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने याचिका दायर की है.

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई होगी. यह सुनवाई हिन्दू पक्षकार की ओर से दाखिल याचिका पर होगी. इस याचिका में मामले की रोजाना सुनवाई करने की मांग की गई है. ताकि मथुरा की जिला अदालत इस मामले से जुड़े सभी पेंडिंग केसों का निस्तारण जल्द हो सके. हिन्दू पक्षकार ने हाईकोर्ट से इस मामले को जल्द निपटाने की मांग की है. ऐसे में याचिका में मांग की गई है कि हाईकोर्ट इस मामले में हर रोज सुनवाई करे.

इसे भी पढ़ें – ताजमहल विवाद : हाईकोर्ट का रुख सख्त, याचिकाकर्ता को फटकारा, ताजमहल किसने बनवाया जाकर रिसर्च करो तब आना

हिंदू पक्षकारों की ओर से दाखिल इस याचिका में अपील की गई है कि विपक्षी के कोर्ट में हाजिर ना होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो और एकतरफा आदेश पारित किया जाए. साथ ही हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में मुकदमे का ट्रायल कराया जाए. विवादित स्थल का जल्द से जल्द सर्वेक्षण कराए जाने की मांग भी याचिका में की गई है.