कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का शव मिला है। सोरों कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट इलाके में एक गोदाम से मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान 18 वर्षीय वरुण के रूप में हुई है, जो व्यापारी दिनेश पलतानी के गोदाम में काम करता था।
राजस्थान से लौटा था युवक
जानकारी के मुताबिक, वरुण रात को बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में सोया था, लेकिन सुबह चारपाई पर मृत पाया गया। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। मृतक हाल ही में राजस्थान के गोगामेडी से बाबा जहावीर की यात्रा करके लौटा था।
READ MORE: पलभर में उजड़ गई दुनिया: करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत, घऱ में पसरा मातम
सूचना पर पहुंची कासगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें