कुशीनगर. उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अठ्ठारह घंटे बिजली देने का दावा भले कर रही हो. लेकिन सरकार का यह दावा पूरी तरह हवा हवाई ही साबित हो रही हैं. वहीं उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं. जब बिजली कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश फुटा तो बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे.

विद्युत उपकेंद्र हाटा पर पूर्व मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह भी अपने समर्थकों के साथ धरना प्रर्दशन करने लगे. उस दौरान उन्होंने ने कहा कि यहां विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंच पा रही है. पुराने संविदा विद्युत कर्मचारियों को निकाल दिया गया. उस वजह से यह परेशानियां पैदा हुई हैं. वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं का कहना है कि यहां प्रदेश सरकार दावे पूरी तरह खोखला ही साबित हो रहा है और विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली कटौती के खिलाफ विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. चाहें उपकेंद्र कसया का हो या उपकेंद्र हाटा का. सभी जगह इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें – ढाई साल की मासूम से गैंगरेप, मां के पास सो रही बच्ची को उठा ले गए 2 साधु

उन्होंने कहा कि लगातार हो रही कटौती से उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूटा तो वे विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगें वही पूरे दिन उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन चलता रहा तो उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन विधुत कटौती से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने में विफल रहे. अब देखना यह है कि इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से आम जनमानस को निजात मिलती हैं या इसी तरह भीषण गर्मी में उपभोक्ता विधुत कटौती से परेशान रहते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक