UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग ने 26 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जाहिर की है. जुलाई महीने में कई स्थानों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मा’ सिस्टम! 6 साल की मासूम से रेप, ढ़कोसला है ‘बेटी बचाओ’ का नारा, तो ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?

मौसम विभाग की मानें तो बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सहारनपुर, शामली में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बलात्कारी बेखौफ, डर में बेटियां! किशोरी को 3 ‘इंसानी भेड़ियों’ ने नोचा, सुरक्षा के दावे खोखले, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?

इसके अलावा गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर औऱ आसपास के इलाकों में भी बारिश और वज्रपात होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.