लखीमपुर खीरी । लखनऊ से दुधवा टाइगर रिजर्व के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और वन मंत्री अरुण सक्सेना लखनऊ से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। पर्यटन मंत्री ने पलिया हवाई पट्टी का औपचारिक उद्घाटन किया और उसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व में लखीमपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद टूरिज्म की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। बड़े शहरों के लोग हो या छोटे शहरों के लोग जंगलों और प्रकृति के बीच आना चाहते हैं। और यह हवाई सेवा शुरू करके प्रदेश सरकार ने लोगों को प्रकृति से जोड़ने के लिए एक पहल की है। हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा विदेशी मेहमान आ सके। उनका कम समय लगे। इसी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की दुधवा और लखनऊ के बीच शुरुआत की गई है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम जल्दी ही लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़े : मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें

पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि इस बार प्रयागराज में होने वाला कुम्भ 2019 से भी ज्यादा दिव्यता,भव्यता और अलौकिकता से परिपूर्ण होगा। अनुमान है कि कुम्भ में 40 लाख लोग देश विदेश से प्रयागराज की धरती पर आएंगे। इसमें सनातन धर्म को मानने वालों को और अधिक दिव्यता देखने को मिलेगी। हमारी कोशिश है कि पिछले कुम्भ से ज्यादा भव्य इस बार का कुंभ हो। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक विदेशी मेहमानों को बुलाना चाहती है। विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बने, इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रहे। प्रयागराज से अयोध्या और नैमिष की कनेक्टिविटी भी बनाई जा रही है, जल्द ये हवाई सेवा भी शुरू होगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ-दुधवा के बीच हेली सर्विस का शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, इको-टूरिज्म बोर्ड का गठन

पर्यटन मंत्री ने दुधवा में थारू नृत्य के साथ लखीमपुर महोत्सव की भी औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 50 से कम है। दुधवा में बीमार व्यक्ति भी 15 से 20 दिन रहकर बिना इलाज के सही हो सकता है। सरकार दुधवा नेशनल पार्क के स्थानीय लोगों को रोजी-रोटी और रोजगार देने का काम कर रहा है। प्रदेश की हर विधानसभा में पर्यटन विकास के लिए अनेकानेक प्रयास धरातल पर उतरे हैं। आज उप्र के प्रति लोगों की अवधारणा बदली है। आज निवेशक रिकॉर्ड स्तर पर निवेश कर रहे हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में उप्र निरंतर विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है।