हमीरपुर. राष्ट्रीय ध्वज को मजाक बनाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हमीरपुर जिले के एक ग्राम प्रधान ने स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को झंडा को उल्टा फहरा दिया.
पूरा मामला मौदहा विकास खंड की ग्राम पंचायत कुनेहटा का है. ग्राम प्रधान राम राज खंगार ने उल्टा तिरंगा लगाकर ध्वजा रोहण किया. इस प्रकार भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाई गई. राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा लगाकर ध्वजा रोहण करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ है. वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है. बहरहाल उल्टे ध्वजारोहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.