लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारह रबी-उल-अव्वल (बारावफात) को लेकर पुलस प्रशासन हाई अलर्ट में है। जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन, CCTV से की मॉनिटरिंग की जा रही है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात

बारावफात जुलूस में हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। राज्य के सभी जिलों के मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुलूस के लिए मार्ग पहले से निर्धारित किए गए हैं। सभी जुलूसों में पर्याप्त पुलिस बल बॉक्स के रूप में तैनात रहेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी।

READ MORE: सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन: एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को दिए तत्काल निराकरण के निर्देश

दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति

इधर, गुरूवार को लखनऊ के पारा क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में बारावफात का झंडा हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय निवासी शालिनी अवस्थी के घर आए सत्यनारायण ने पार्क में ट्रांसफॉर्मर के पास लगे झंडे को हटा दिया। जिस पर शकीला बेगम ने आपत्ति जताई, जिसके बाद मौके पर बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।