प्रयागराज. मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद स्थल को कृष्ण जन्मभूमि के रूप में मान्यता देने की मांग वाली जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है.

अदालत ने 4 सितंबर को अंतिम सुनवाई करते हुए निर्णय सुरक्षित कर लिया था. इस फैसले को कृष्ण जन्मभूमि पक्ष के लिए झटका माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता महक महेश्वरी इस मामले में याची थीं. उनकी तरफ से दलील दी गई थी कि विचाराधीन स्थल कृष्ण जन्मभूमि है. मथुरा का इतिहास रामायण काल से भी पहले का है और इस्लाम सिर्फ 1500 साल पहले आया था. इस्लामिक न्यायशास्त्र के अनुसार यह उचित मस्जिद नहीं है क्योंकि, जबरन अधिग्रहीत भूमि पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती. हिंदू न्यायशास्त्र के अनुसार यह मंदिर है. भले ही वह खंडहर हो, इसलिए जमीन हिंदुओं को सौंप दी जाए और उस भूमि पर मंदिर बनाने के लिए कृष्ण जन्मभूमि जन्म स्थान के लिए ट्रस्ट बनाया जाए. याचिका में शाही ईदगाह स्थल की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से अदालत की निगरानी में जीपीआरएस आधारित सर्वे कराने की मांग भी की गई थी.

इसे भी पढ़ें – राम मंदिर के पुजारियों का बढ़ा वेतन, जानिए अब कितने हजार मिलेंगे प्रति माह

याचिका में कहा गया था कि भगवान कृष्ण का जन्म राजा कंस के कारागार में हुआ था, जो शाही ईदगाह ट्रस्ट द्वारा निर्मित वर्तमान संरचना के नीचे है. यह भी कहा गया कि 1968 में सोसायटी श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ने ट्रस्ट मस्जिद ईदगाह की प्रबंधन समिति के साथ समझौता किया, जिसमें भगवान की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा बाद में दे दिया गया. कुल 13.37 एकड़ जमीन में 11 एकड़ जन्मभूमि मंदिर तथा शेष 2.37 एकड़ ईदगाह को दी गई. यह तर्क भी दिया गया कि मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है, इसलिए विवादित भूमि को अनुच्छेद 25 के तहत धर्म को स्वतंत्र रूप से मानने, अभ्यास और प्रचार करने के उनके अधिकार के प्रयोग के लिए हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए.