जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज के ताखापूर गांव में देर शाम तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र आकाश माली और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच जारी है, बस और चालक पुलिस हिरासत में हैं।